www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ADHR ने रायपुर प्रशासन को दिया 2000 राहत पैकेट

Ad 1

Positive India:Raipur;25 April:
जनता कर्फ्यू के पहले ही 21 मार्च से दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन बाँट रहे प्रदेश की अग्रणी समाज सेवी संस्था *एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स*(ADHR) ने 24 अप्रैल को फिर प्रशासन के आग्रह पर 2000 परिवारो के लिए राहत पैकेट दिया।

Gatiman Ad Inside News Ad

4 दिनों पहले ही सीईओ गौरव सिंह ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा से 2000 जरूरतमंद परिवार को सुखा राशन उप्लब्ध कराने का आग्रह किया था, जिसे ADHR संस्था ने तत्काल स्वीकार कर लिया एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, प्रदेश महासचिव अतुल अग्रवाल एवं महिला विंग की अध्यक्षा शिल्पा नाहर ने कल 24 अप्रैल को रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन एवं सी ई ओ गौरव सिंह की उपस्थिति में प्रशासन को इंडोर स्टेडियम में सौपा। यहाँ यह भी बताना उचित है कि लॉकडाउन के तुरंत बाद प्रशासन को सबसे पहले 1000 परिवारो के लिए राहत पैकेट भी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने 27 मार्च को दिया था एवं प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील्स के शुरू होते ही 301 राहत पैकेट प्रथम दिन 7 अप्रैल को प्रदान किया था। प्रशासन के निवेदन पर कुष्ठ बस्ती में राशन पहुँचाना हो या किसी ग्राम पंचायत में संस्था हमेशा ही कम समय मे जरूरतमंद तक पहुँच कर राशन उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 6 जिलों में अब तक संस्था ने 8000+ जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन दिया है।

Naryana Health Ad

संस्था के इस काम मे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा के साथ साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, इंदर जग्गी, पंकज कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, आशीष जैन, शिल्पा नाहर, प्रवीण जैन, विवेक साहू, नरेंद्र गोस्वामी, प्रशांत साहू, हरदीप कौर, सुषमा समंतरॉय, नीतू श्रीवास्तव, नीलेश बाफना, गौरव तातेड़, दिनेश सिंहओ पी टंडन, मनोज राजपूत सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए है।

रायपुर जिले में 21 मार्च से एवं कबीरधाम जिले में 25 मार्च से लगातार सुखा राशन बांटने का कार्य जोरो पर चल रहा है, जो 3 मई तक जारी रहेगा।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.