कांग्रेसी पार्षद ने नर्स को घर से निकाला। एफआईआर दर्ज
बिलासपुर के कांग्रेसी पार्षद सीताराम जायसवाल ने कोरोना के डर से नर्स को घर से निकाला।
Positive India:Bilaspur;30 March:
कोरोना कहर के बीच बिलासपुर के कांग्रेसी पार्षद सीताराम जायसवाल ने अपने घर में किराएदार के रूप में रह रही एक नर्स को घर से बाहर निकाल दिया। पार्षद को डर था कि नर्स कहीं उसके घर में कोरोना ना फैला दे। जन प्रतिनिधि के तौर पर पार्षद ने महामारी कानून का घोर उल्लंघन किया है।
डॉक्टर की शिकायत पर बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने पार्षद सीताराम जायसवाल के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है तथा इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जैसा कि राजनीति में होता ही है पार्षद सीताराम जायसवाल ने बयान दिया है कि उसे फंसाया गया है, उसने नर्स को घर से नहीं निकाला है अपितु नर्स ने स्वयं घर खाली कर दिया है। पुलिस पार्षद के इस बयान की भी छानबीन कर रही है।
कारण कुछ भी हो कांग्रेसी पार्षद ने कानून तोड़ा है और उस नर्स को घर से निकाला है जो फील्ड में रहते हुए करोना वारियर की तरह कोरोना से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपील की थी कि फ्रंट लाइन में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी जो कोविड-19 से लड़ रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है। हमें उनकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए; परंतु बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में तो उल्टा ही हुआ है। ज्ञात हो बिलासपुर में भी एक कोरोना पाजीटिव केस पाया गया है।