Positive India:Raipur;29 March:
कोरोना रोकथाम के लिए घरों में रहकर प्रशासन की मदद कर रहे जरूरतमंद निर्धन परिवारों का सहयोग करने के लिए कई स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। ये संस्थाएं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जरूरतमंद गरीब परिवारों तक भोजन पहुंचा रही हैं। ऐसे समय में गरीब परिवारों को अनाज सुलभ कराने के लिए कई संस्थाओं ने अपने स्तर पर प्रशासन को सहयोग के तौर पर चावल-दाल, नमक, हल्दी समेत आधी जरूरी खाद्य सामग्री प्रदान की हैं।
आज यूनियन क्लब व आशा किरण संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद निर्धन परिवारों के लिए 1 हजार राशन के पैकेट जिला प्रशासन को प्रदान किया है। इन पैकेट्स में चावल-दाल, हल्दी नमक समेत खाद्य से जुड़ी समाग्री मौजूद हैं। यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, किशोर खेतपाल और निर्मल खेत्रपाल समेत उनके क्लब के कई सदस्यों के सहयोग से ये पैकेट्स तैयार कराए गए हैं।
एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राईट्स संस्था ने भी 5 हजार किलोग्राम चावल, 300 किलोग्राम दाल और हल्दी व नमक के पैकेट जिला प्रशासन को प्रदान किए गए हैं। इस दौरान एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राईट्स संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, सचिव शिल्पा नाहर, पंकज कुकरेजा, विवेक साहू, अतुल अग्रवाल, विकास पटवा समेत अन्य मौजूद रहे।