रायपुर का फूड कंट्रोल सेंटर जरूरतमंदों तक पहुँचा रहा भोजन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग अपने घरों में रहकर कर रहे प्रशासन की मदद।
Positive India:Raipur:28 March:
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम ने जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार कर शहर के हर छोर तक अपनी पहुंच बनाई है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने घरों में रहकर प्रशासन की मदद कर रहे दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालक, रोजी-रोटी कर जीवन यापन करने वाले सैकड़ों परिवारों को दोनों वक्त का भोजन पहुंचाने में शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं भी अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं।
लोगों की सुविधा के लिए कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन के निर्देश पर “फूड सप्लाई कंट्रोल रूम” 24 घंटे संचालित हो रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सामाजिक संस्थाएं 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सामाजिक संस्थाएं घरों तक भोजन पहुंचा रही हैं, वहीं कुछ संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की पहचान कर जानकारी कंट्रोल रूम को साझा कर रही हैं।