www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सावधानी ही एकमात्र करोना वायरस से बचाव का तरीका

Coronavirus and its safeguard

Ad 1

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
आज एक चिकित्सक के नाते कोरोना पर लिखना ज्यादा जरूरी समझता हूँ । प्रथम दृष्टया कोरोना एक न समझ आने वाली बिमारी है जिसके विकराल रूप का खौफ पूरा विश्व देख रहा है । दुर्भाग्य से हमारे यहां शुरुआत मे ऐसे छोटे मोटे लक्षण को देखने के बाद खुद ही चिकित्सक बनकर अपना इलाज स्वंय कर लेते है । वही सामान्य से दिखने वाली इस बिमारी मे चिकित्सक भी असमंजस की स्थिति मे रहता है । कोरोना बिमारी की जांच की सुविधा भी देश के इने गिने संस्थानो मे होने के कारण डॉक्टर भी अपने को असहाय की स्थिति मे पाता है । किसी मरीज के पूछने के बाद भी डाक्टर क्या उत्तर दे ये उसे भी नही मालूम। वायरस होने के कारण देश के सभी राज्य सरकारो ने और केंद्र के सरकार ने कोरोना को गंभीरता से लिया है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन, जो एक स्वंय चिकित्सक है, इसकी गंभीरता को देखते हुए ऐहतियात कदम उठा लिये है । प्रदेश शासन भी एलर्ट पर है । इसके बाद भी यहां की कई इकाईया मदद कर सकती है; पर ज्यादा सावधानी की आवश्यकता तो आप और हमारी तथा आम नागरिको की बनती है । सावधानी तो प्राथमिक स्तर पर लेने की आवश्यकता है । छोटे से जगह मिलने पर पूरा पैर पसारने वाली कोरोना बिमारी कब पूरे जगह को संक्रमित कर लेगी पता भी नही चलेगा । जैसे आज के समाचार पत्रो मे देखा, लोगो ने अपनी विदेश यात्रा स्थगित कर दी है । नुकसान होने के बाद भी यह जागरूकता अच्छा संकेत है । वैसे भी इस देश मे यह बिमारी बाहर से ही आ रही है । शासन ने शुरू से ही बाहर से आने वालो को संज्ञान मे लेना शुरु कर दिया है । समाचारो के अनुसार यही कैरियर होते है । अब आम लोगो को समय समय पर मिलने वाली शासन के तरफ से सूचनाओ को जहां अमल मे लाने की आवश्यकता है वही जिनको इसके बारे मे नही मालूम उन्हे भी इसके बारे मे बताने की जरूरत है । अंत मे हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है ।
लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ-अभनपूर

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.