www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला में एनुअल डे सेलिब्रेशन

Ad 1
Annual Day Function in Shantiniketan
Students of Shantiniketan School Giving Performance
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में दूसरा वार्षिक एनुअल डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मेंबर पंकज शर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय चांगोराभाटा के संचालक मुकेश गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता, शांतिनिकेतन महाविद्यालय चांगोराभाटा रायपुर के प्रभारी प्राचार्य बंशीलाल सूर्गे ने की। स्कूल के प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी, डायरेक्टर नितिन गुप्ता उपस्थित रहे ।

Annual Day Function in Shantiniketan
Annual Day Function

दूसरे वार्षिक एनुअल डे के अवसर पर स्कूल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। स्कूल की उन्नति में योगदान देने वाले अभिभावकों को समृति चिन्ह स्वरूप श्रीफल एवं शॉल प्रदान कर उनका अभिवादन किया गया एवं स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, बोरियाकला व चांगोराभाटा के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकगण, अभिभावक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्कूली छात्राओ के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पंकज शर्मा ने अपने छात्र जीवन की यादें स्कूल कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागण से साझा किया एवं स्कूल के लगातार उन्नति की ओर अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई रहे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व शील्ड पुरस्कार स्वरूप वितरित किया गया । क्लास नर्सरी से दसवीं के स्टूडेंट्स ने रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । श्री गणेश वंदना…, शिव स्तुति तांडव डांस…, वो कृष्णा है…, गलती से मिस्टेक…, नैना नैनो वाले ने.., संदेशे आते हैं…, कोका-कोका…, लैजा-लैजा रे.., याद पिया की आने लगी.., देश भक्ति , कॉमेडी, मराठी, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी इत्यादि पर सोलो एवं ग्रुप डांस परफॉर्म किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी द्वारा समस्त विद्यार्थियों को दूसरे वार्षिक एनुअल डे की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में उपस्थित रहे समस्तजनों का एनुअल डे में पधारने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं सुजाता, प्रियंका, अश्वनी, तारिणी, प्रशांत, आरती, मंजू, करिश्मा, पूजा, आरजू , वंदना, स्वेच्छा उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया ।
             

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.