योगी सरकार ने नये अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष भत्ता देने का लिया ऐतिहासिक निर्णय
Positive India:प्रयागराज:नए अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष भत्ता देने का योगी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है ।
सरकार ने नए अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष ₹5000 का भुगतान करने का निर्णय लिया है। यूपी बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह ‘अटल’ बताते हैं कि यह निर्णय लेकर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है।
2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अधिवक्ताओं के लिए तीन प्रमुख वादे किए थे ,जिसमें नए अधिवक्ताओं को सालाना ₹5000 देने, 60 साल से पहले अधिवक्ताओं के निधन पर उनके परिवार को मिलने वाली ₹500000 की सरकारी सहायता में उम्र सीमा बढ़ाकर 70 साल करने और अधिवक्ता कल्याण निधि के तहत मिलने वाली डेढ़ लाख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर ₹500000 करने का वादा किया गया था।
Advocate Vineet Dubey-Prayagraj