www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला में उमंग 2019 का शुभारंभ

Ad 1
Annual Sports at Shantiniketan Public School
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur: शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, बोरियाकला, रायपुर में वार्षिक खेल महोत्सव “उमंग 2019” का शुभारंभ हुआ । इस आयोजन में पब्लिक स्कूल के संचालक मुकेश गुप्ता, नितिन गुप्ता व प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। संचालक द्वारा स्कूल के खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों को उत्साहित किया गया और खेलों के प्रति अपनी रुचि दिखाने के लिए कहा गया।
वार्षिक खेल महोत्सव “उमंग 2019” में कैरम, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, सिंपल रेस, फ्रॉग रेस, बॉल गेम, बलून गेम जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

Naryana Health Ad

इन सभी गेम्स के पहले राउंड में सेमीफाइनल राउंड प्रथम व द्वितीय के बाद दूसरे राउंड में फाइनल रखा गया। जिसके बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गए। इस आयोजन में PP1 के नन्हे मुन्ने बच्चों से बड़े बच्चों तक सभी ने इन खेलों का आनंद उठाया।
सभी खेलों में विजेताओं – रोहित, युग, नूपुर, दिव्या, अनन्त, अर्जित, श्रद्धा, शौर्य, विधि, नवनीत, शालिया, हितेश , कृष्णा, डालेंद्र, राहुल, विशेष, महिमा नर्सरी से 10वी तक के विद्यार्थी सभी खेलो में प्रथम व द्वितीय रहे।

वार्षिक खेल महोत्सव के खेलों के बाद प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी द्वारा समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई और आगे खेलों के लिए आशीर्वाद दिया । वार्षिक खेल महोत्सव “उमंग 2019” के कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं सुजाता, प्रियंका, अश्विनी, तारणी, आरती, मंजू, करिश्मा, पूजा, आरजू, वंदना, स्वेच्छा, प्रशांत सर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.