किन्नर महासम्मेलन में ट्रांसजेंडर अधिकारों के संरक्षण कानून की चर्चा
राज्य स्तरीय दो दिवसीय किन्नर महासम्मेलन
Positive India:Raipur:किन्नर महासम्मेलन में ट्रांसजेंडर अधिकारों के संरक्षण कानून की चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति, समाज कल्याण विभाग और राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में देवेंद्र नगर स्थित डॉ अंबेडकर सभागृह में दो दिवसीय तृतीय समुदाय हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का का विषय शिक्षा संस्कृति कानून तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था. इस आयोजन में सम्मिलित होने पूरे राज्य से किन्नर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
कार्यशाला के प्रथम सत्र में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन की सदस्य विद्या राजपूत ने समुदाय के व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु मार्गदर्शन दिया. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में पारित ट्रांसजेंडर अधिकारों का संरक्षण कानून 2019 के सारे धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा नशा मुक्ति के प्रति भी समुदाय के व्यक्तियों को जागरूक किया गया.इसमें नशा के प्रकारों तथा नशा से उत्पन्न होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया.साथ ही साथ स्कूली शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.
किन्नर महासम्मेलन कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. दोपहर 12:00 से 1:30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समुदाय के लोगों ने फिल्मी गीतों, लोकगीतों और शास्त्रीय गीतों पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी. ऊर्जा से भरपूर कि नृत्य प्रस्तुति को देखकर सभी लोगों ने खूब तालियां बजाई तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें रंग-बिरंगे परिधानों को पहनकर किन्नर समुदाय के युवाओं ने हिस्सा लिया. इन परिधानों में छत्तीसगढ़ी ड्रेस भारतीय पोशाक तथा विदेशी पोशाक शामिल थे. रमा बाघ ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2019 को यज्ञ तथा चादर संदल का आयोजन किया गया है. इसमें सुबह 11:00 बजे किन्नर समुदाय की आराध्या देवी माता बहुचरा की पूजा अर्चना और यज्ञ से प्रारंभ किया जाएगा. संस्कृत के मंत्रोच्चार के बीच में किन्नर समुदाय के गुरुओं ने यज्ञ पर आहुति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह यज्ञ छत्तीसगढ़ राज्य की सुख शांति और समृद्धि के लिए किया गया है. यज्ञ के पश्चात सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. इसी तरह शाम को 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अस्पताल वाले बाबा की मजार पर चादर चढ़ा जाएगा. चादर संदल यात्रा देवेंद्र नगर स्थित अंबेडकर भवन से शास्त्री चौक स्थित अस्पताल वाले बाबा के मजार तक निकाली जाएगी. रमा बाघ ने बताया किसे प्रतिवर्ष इस तरीके का आयोजन करती है.
इस तरीके के आयोजन से किन्नर समुदाय के अंदर संगठन तथा एकात्मता की भावना की वृद्धि होती है. इस कार्यक्रम में किन्नर समाज के अलावा रायपुर शहर के नागरिक गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे.