Positive India: Raipur;
शांतिनिकेतन महाविद्यालय,चंगोराभाटा ,रायपुर में दिनांक 11/12 /2019 को महाविद्यालय वार्षिक खेल महोत्सव का प्रारंभ महाविद्यालय के संचालक मुकेश गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य बंसीलाल व एच.ओ.डी. अनिरुद्ध तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । महाविद्यालय मे बीएससी, बीसीए, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी के विद्यार्थीयों ने भरपूर ऊर्जा के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया । आज का प्रथम आकर्षण खेल क्रिकेट सभी विद्यार्थियों का मनपसंद गेम में से एक है, इसमें अनिरुद्ध तिवारी और खेल के इंचार्ज अनुराग खम्परिया की देखरेख में बीएससी और बीकॉम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र शामिल होकर 4 टीम बनाकर खेले। मैच में बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र विजयी रहे।
प्रथम दिवस का प्रारंभ कैरम ,शतरंज, बैडमिंटन एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं से किया गया.आनंद उमंग उल्लास-2019 की प्रथम चरण प्रतियोगिता कैरम एवं शतरंज लगभग 36 बच्चों के बीच जबरदस्त टकराव के साथ संपन्न हुई । छात्र और छात्राओं के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता को सेमीफाइनल राउंड में एवं फाइनल राउंड में संपन्न कराया गया।
कैरम प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं की टीम में
प्रथम स्थान-नीलम देवांगन एवं रीना मानापूरे
द्वितीय स्थान- वैभवी एवं निधि शर्मा।
छात्रों की टीम में प्रथम- देवेंद्र मिश्रा एवं विजय पटेल
द्वितीय स्थान- शानू दास एवं चोला राम ने प्राप्त किया।
शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रही छात्रा टीम में
प्रथम स्थान- निधि शर्मा
द्वितीय स्थान -नीलम देवांगन
शतरंज छात्रों की टीम में
प्रथम- यस सोनी
द्वितीय स्थान पर टीकम पटेल रहे।
खेल महोत्सव 2019 के दितीय चरण में बैडमिंटन एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
बैडमिंटन में जीतने वाली छात्राओं में प्रतिभागी रही क्रमशः
प्रथम स्थान पर धात्री साहू एवं कुसुम साहू एवं
द्वितीय स्थान पर रीना मानपुरे एवं शिक्षा ताम्रकार
छात्रों में प्रथम विनर हर्षप्रताप सिंह एवं मिनिकेतन नायक एवं द्वितीय रनअप विकास निखारे एवं शानू दास रहे।
मेहंदी प्रतियोगिताओं जीतने वाले प्रतिभागी क्रमशः
प्रथम स्थान योगिता साहू एवं द्वितीय पूजा आहुजा एवं हर्षिता सिंह बैस ने प्राप्त किया।
समस्त प्रतियोगिताओं के संचालन में अनुराग खम्परिया अनिरुद्ध तिवारी ,रागिनी पठारी, दीपिका तिवारी,उपमा सोनवानी के मार्गदर्शन एवं प्रतिभा वर्मा,अमिता झा, मुकेश शर्मा , श्रद्धा वैष्णव एवं लीलामयी, कमलेश्वरी एवं खुमनश्वरी असिस्टेंट प्रोफेसर के देखरेख में संपन्न हुई।