एमएसएमई तेल और गैस क्षेत्र के विकास मे उतरी
एनएसआईसी और अरामको एशिया के बीच हुआ समझौता।
Positive India:New Delhi:एमएसएमई तेल और गैस क्षेत्र के विकास मे उतरी। इस बाबत एनएसआईसी और अरामको एशिया के बीच समझौता हुआ है। भारत के तेल और गैस क्षेत्र में एमएसएमई परितंत्र के विकास के लिए एनएसआईसी और अरामको एशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते से वैश्विक स्तर पर भारतीय एमएसएमई कंपनियों को विक्रेता के रूप में स्थापित होने में मदद मिलेगी। इस समझौता ज्ञापन पर एनएसआईसी की ओर से निदेशक (पी एंड एम) पी. उदय कुमार और अरामको की ओर से अरामको एशिया के निदेशक मोहम्मद अल मुगहिराह ने हस्ताक्षर कियें। इस अवसर पर सउदी अरब के राजदूत डॉ. सैद बिन मोहम्मद अल सती, अरामको के रणनीतिक आपूर्ति प्रमुख अब्दुल्ला मेलफी तथा 200 से अधिक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एनएसआईसी सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनी रत्न कंपनी है। अरामको सउदी अरब सरकार की कंपनी है जो विश्व की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है। इस कंपनी का कुल राजस्व 355 बिलियन डॉलर (2018) और अनुमानित बाजार मूल्य 1.5 ट्रिलियन डॉलर है।