www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा वायु प्रदूषण पर चर्चा

Ad 1

Students of Gurukul Mahila Mahavidyalay
Positive India:Raipur:1/10/19:
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आज इको क्लब के द्वारा परिचर्चा एवं वायु प्रदूषण पर छात्राओं द्वारा निर्मित एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इसमें महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं वाणिज्य समूह की समस्त छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्व निर्मित शार्ट फिल्म को प्रदर्शित किया गया, जिसमें प्रदूषण से प्रभावित वायु एवं फैली गंदगी को दिखाया गया। इन जगहों को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस परिचर्चा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं कार्बन उत्सर्जित करने वाले स्त्रोत, जोकि पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं,के विषयों पर विचार किया गया।

Gatiman Ad Inside News Ad

वायु प्रदूषण से संबंधित इस शॉर्ट फिल्म को शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2019 (M.E.F & C.C and CMS)के लिए भेजा गया है। गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकांक्षा, श्रेया, भूमिका, सुमन, डॉली, शाहीन, श्वेता तथा भावना ने भाग लिया।

Naryana Health Ad

इस कार्यक्रम में इको क्लब की संचालिका डॉ सीमा साहू ने “बीट प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक” तथा वायु प्रदूषण से संबंधित वर्तमान समस्या को छात्राओं के सामने रखा। महाविद्यालय की छात्राओं भूमिका, प्रियंका, देविका, सवा, तान्या, तथा खुशप्रीत ने अपने-अपने विचार इस संदर्भ में व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता के मार्गदर्शन में इको क्लब के सभी सदस्य एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.