एकजुट होकर कुपोषण मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ें अनिला भेड़िया
तोकापाल महिला जागृति शिविर सह महिला सम्मेलन में हितग्राहियों को 15 लाख रूपए का चेक वितरित
पॉजिटिव इंडिया :रायपुर,28अगसत .
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी वर्गों को साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। बस्तर जिले के विकासखण्ड तोकापाल में आज आयोजित महिला जागृति शिविर सह महिला सम्मेलन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण को मिटाना मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा सपना है। जिसे सभी लोगों को मिलकर साकार करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस समस्या के निदान के लिए सरकार बनने के बाद तत्काल कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बस्तर जिले में चलाए जा रहे हरिक नानीबेरा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बस्तर में कुपोषण की समस्या का शीघ्र समाधान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बस्तर जिले के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में किसी भी बच्चे के कुपोषित नहीं पाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह सभी लोगों के परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को इसी प्रकार कुपोषण मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार महिलाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर अनिला भेड़िया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं स्व सहायता समूहों को पुरस्कृत किया और गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया। सम्मेलन में उन्होंने 58 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए महिला कोष से 15 लाख 10 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इसके अलावा 76 महिला स्वसहायता समूहों को रेटी टू ईट खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया