www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जिंदल पावर ने रातों रात सड़क का निर्माण कर जीता लोगों का दिल

Ad 1

Constructed road by JSPL in Raigarh
Positive India:Raigarh: महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से चौपट कर दिया है। कई प्रदेशों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसमे सैकड़ो लोगों की जान चली गई है।इसी बीच, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की सहयोगी कंपनी जिंदल पावर लिमिटेड (जेपीएल) ने कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का शानदार उदाहरण पेश किया है।

Gatiman Ad Inside News Ad

कंपनी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित तमनार में बाढ़ के पानी में बह गई एक पुलिया का रातों रात निर्माण कर स्थानिय लोगों का दिल जीत लिया है। यह सड़क छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोड़ती है और इसका बड़ा कारोबारी महत्व है। इस सड़क को स्थानीय लोगों के लिए जीवन रेखा माना जाता है। जेएसपीएल के दिल्ली कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जेपीएल तमनार के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और वहां के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने को तत्पर है।

Naryana Health Ad

दरअसल, हुआ यूं कि बीते 17 अगस्त को तमनार में मूसलाधार बारिश हुई जिससे आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए। बाढ़ जैसे पैदा हुए हालात में पानी की धार इतनी तेज थी कि छत्तीसगढ़ के खुरुशुलेंगा से ओडिशा के हमीरपुर को जोड़ने वाली कुलडेग नाले पर बनी पुलिया बह गई। इससे लमडाड, गौरबाहरी और धौराभाटा समेत अनेक गांव आपस में कट गए जिससे लोगों को तमाम परेशानी होने लगी। जैसे ही यह सूचना जेपीएल कार्यालय पहुंची, वहां इससे निपटने की तैयारी होने लगी।

जेपीएल के प्रेसिडेंट और यूनिट हेड जयदेव चक्रबर्ती ने चेयरमैन नवीन जिन्दल की प्रेरणा से विशेषज्ञों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी और इस टीम ने रातों रात मेहनत कर पुलिया का निर्माण कर डाला जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। स्थानिय लोग इस कार्य से बेहत खुश है और वे जेपीएल के इस पुनीत कार्य के लिए नवीन जिंदल का धन्यवाद कर रहे हैं।

जयदेव चक्रबर्ती ने बताया कि अब क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। हमारी कंपनी की पहली प्राथमिकता तमनार का विकास है क्योंकि हम मानते हैं कि उद्योग का विकास तभी हो सकता है जब क्षेत्र का विकास हो।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.