www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

असम बाढ़ : मरने वालों की संख्या 75 हुई,

सात जिलों में पानी का स्तर बढ़ा

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :गुवाहाटी, 25 जुलाई ,
(भाषा) असम के धुबरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जबकि सात जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है।

भूटान के कुरीचू नदी पर स्थित कुरीचू जलविद्युत जलाशय से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण असम के बारपेटा, नलबाड़ी, बकसा, चिरांग, कोकराझार, धुबरी और दक्षिण सलमारा जिलों में बाढ़ के पानी में बढ़ोतरी हुई है।
बहरहाल, राज्य के कुछ अन्य जिलों में जल स्तर में कमी आई है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) के मुताबिक बाढ़ के कारण 18 जिलों के 2753 गांवों के 34 लाख 92 हजार 734 लोग प्रभावित हुए हैं।
एएसडीएमए के अनुसार धुबरी जिले में वृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.