लाख चूड़ी निर्माण कर महिलाएं हो रही है सशक्त- कमिश्नर लाकडा
लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से महिला समूहों को दिया जा रहा है रोजगार
Positive India, Surajpur 19july2019
आज सरगुजा कमिश्नर इमिल लकडा ने जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में संचालित लाख चुड़ी निर्माण यूनिट का अवलोकन किया।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में संचालित लाख चुड़ी निर्माण यूनिट का कार्य किया जा रहा है जो एक सराहनीय पहल है, जिसमें जिले में गठित स्व.सहायता समूहों के 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रारंभिक स्तर चुड़ी निर्माण कर स्थानीय बाजार में विक्रय कर वे वर्तमान माह में 6-6 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त कर चुके है, जिससे इनके परिवार का भरण पोषण में आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है तथा अगामी दिन में इस व्यावसाय को बढ़ावा देते हुये प्रदेश स्तर पर बाजारों में थोक सप्लाई करने का योजना तैयार किया जा रहा है। जिससे प्रतिमाह 8500 रूपये की आमदनी होगी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, सहायक संचालक कौशल विकास विश्वदीपक मिश्रा एवं अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।