www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज

6 Positive Corona cases in Chhattisgarh

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur,26 March:
पूरे भारत मे कोरोना के 649 पाजीटिव केस पाए गए हैं । वही देश में अब तक कोरोना से 13 मौतें हो चुकी हैं। अगर राज्यों की बात करें तो
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।
पहला केस- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी। उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है।
दूसरा केस- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था। जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है।
तीसरा केस- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है। सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है। लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी। इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
चौथा केस- बिलासपुर में महिला मरीज पॉजिटिव मिली है।
पांचवां केस –दुर्ग-भिलाई का रहने वाला एक युवक विदेशमें क्रिकेट खेल कर लौटा है।
छठवां केस- रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है। जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है। यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.