www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई 5 करोड़ 62 लाख की डकैती

बैंक लुटेरों ने मैनेजर को चाकुओं से गोदा।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raigarh:
रायगढ़ में 19 सितंबर सुबह ढिमरापुर चौक में स्थित Axis बैंक में 5.62 करोड़ रूपए की डकैती हो गई। करीब सात लुटेरे सुबह बैंक खुलने के बाद अचानक बैंक में घुसे। लुटेरों ने पहले बैंक मैनेजर को चाकू मारा और बाकी बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन हेतु गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण, जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1करोड़ 43 लाख 9 हजार एक सौ सतत्तर है, इस प्रकार कुल 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतत्तर रुपए लेकर फरार हो गए।

रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि लगभग 10 बजे के आस पास बैंक वालों ने डायल 112 पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा डकैती की गई है। इसपर तत्काल रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम बैंक पहुंची। बैंक मैनेजर के जांघ में चाकू मारा गया है और बाकी स्टाफ को बंधक बनाकर उनके द्वारा लूट पाठ की गई है। इसके बाद बदमाश फरार हो गए । तलाशी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम में गठित की है।

रायगढ़ पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज:
गौरतलब है कि रायगढ़ जिला ओडिशा राज्य से जुड़ा हुआ है, इस लिहाज से लुटेरों को पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस ओडिशा पुलिस से भी संपर्क कर जिले के बॉर्डर में नाकेबंदी कर रही है। इतना ही नहीं, रायगढ़ पुलिस को झारखंड के गिरोहों पर भी शक है तथा उनसे भी मदद ली जा रही है। बैंक के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज से रायगढ़ पुलिस लुटेरों को ट्रैक करने में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.