www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने से 43 लोगों की मौत

फैक्ट्री में बाहर से ताला लगा हुआ था और लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Delhi:8 Dec:
दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। अनाज मंडी दिल्ली के फिल्मस्तान एरिया में स्थित है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। अनाज मंडी उस जगह पर है जहां पर कमर्शियल तथा रिहायशी इलाके मे फर्क बिल्कुल नहीं किया जा सकता। जिस अवैध फैक्ट्री में आग लगी वह 50 साल पुरानी बताई जा रही है। 100 मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही रहते थे,वहीं पर काम करते थे। पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग लगी और 43 मजदूरो ने अपनी जान गवां दी। 65 से 70 लोगों को इस आग से बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
केजरीवाल सरकार ने 10 लाख रुपए मृतकों को तथा घायलों के लिए ₹ 1 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मृतकों के परिवार को ₹ 5 लाख तथा घायलों के इलाज के लिए ₹25000 की सहायता की घोषणा की है।

इस आग पर राजनीति शुरू हो गई है। अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। यह अवैध फैक्ट्रियां पिछले 50 साल से दिल्ली में चल रही थी, पर किसी भी नेता का ध्यान नहीं गया, एडमिनिस्ट्रेशन का ध्यान नहीं दिया। अंतत 43 लोगों ने अपनी जान गवा दी। दिल्ली के पांच मेडिकल कॉलेज में घायल भर्ती है, जिनका इलाज शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी अपनी संवेदनाएं मृतकों के परिवार से व्यक्त किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख का मुआवजा तथा घायलों को ₹ 50 हजार मुआवजे की घोषणा की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.