www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

टीका उत्सव के दूसरे दिन शाम 8 बजे तक 37.63 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई

कोविड-19 टीकाकरण - 87वां दिन

Ad 1

Positive India;New Delhi:12 APR 21:
देश भर में टीका उत्सव के दूसरे दिन कई सरकारी और निजी क्षेत्रों में कार्यस्थलों पर टीका केंद्रों का संचालन किया गया। टीका उत्सव के दूसरे दिन आज शाम 8 बजे तक 37 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई। किसी भी दिन औसतन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) कार्य करते हैं। आज, 26,000 टीकाकरण केंद्रों की औसत वृद्धि के साथ 71,000 सीवीसी कार्य कर रहे थे।

Gatiman Ad Inside News Ad

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज शाम 8 बजे तक देश में दी गई कोविड-19 वैक्सीन की खुराकों की कुल संख्या 10,82,92,423 हो गई हैं।

Naryana Health Ad

अब तक 90,32,665 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 55,56,375 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 1,00,68,531 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 48,91,565 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लिए 3,41,01,749 (पहली खुराक) और 7,55,197 (दूसरी खुराक) वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,16,45,168 (पहली खुराक) और 22,41,173 (दूसरी खुराक) ले चुकें हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 87वें दिन आज शाम 8 बजे तक कुल 37,63,858 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 32,60,713 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 5,03,145 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.