Positive India:प्रयागराज:जीवनदायिनी गंगा , श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के प्रति श्रद्धालुओं में जो असीम आस्था है, वह मौसम पर भी भारी पड़ गई। खराब मौसम के बीच भी शुक्रवार को ‘पौष पूर्णिमा’ पर होने वाले माघ मेले के प्रथम स्नान के लिए कल्पवासी,साधु-संत और श्रद्धालु गुरुवार से ही संगम पर पहुंच गए। मेला अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र के अनुसार गुरुवार तक आस्थावानों की संख्या 15 लाख के करीब पहुँच चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि ‘पौष पूर्णिमा’ पर लगभग 32 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे।
संगम पर कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के लिए करीब 25 सौ बीघा क्षेत्रफल में बसाई गई तंबू की आध्यात्मिक नगरी का स्वरूप भले ही आकर्षक लग रहा हो ,लेकिन श्रद्धालुओं की सेवा में लगी संस्थाओं के संचालकों का कहना है कि अभी भी 25 से 30 फ़ीसदी काम बाकी है। इसमें सबसे ज्यादा काम जल निगम और स्वास्थ्य विभाग का शेष है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बचे हुए काम को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा ,जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।
-Advocate Vineet Dubey-