www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

26/11:कट्टरवादी मुसलमान आतंकी के लिये आप सिर्फ अल्लाह के दुश्मन हैं ।

-राजकमल गोस्वामी की कलम से -

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Rajkamal Goswami:
आप कितने भी विद्वान हों , समाजसेवी हों , सारा जीवन मानवता की सेवा में बिताया हो , शोधकर्ता हों , नई नई दवाइयाँ खोज कर मानवता के दुख दूर कर रहे हों एक कट्टरवादी मुसलमान आतंकी के लिये आप सिर्फ अल्लाह के दुश्मन हैं । आपकी हत्या उसके लिये स्वर्ग सुनिश्चित कर सकती है । पढ़ाई लिखाई में दुनिया ने कितनी ही तरक्की की हो मगर उसने सिर्फ इतना पढ़ा है कि अल्लाह ने उसे अपनी इबादत के लिये पैदा किया है और जो लोग उसकी तरह से इबादत नहीं करते उनको दोजख़ पहुँचाने का काम उसका है ।

छोटे छोटे कच्ची मिट्टी के घड़ों जैसे इन बच्चों को दुर्दांत आतंकवादी बनाना मौलानाओं का काम है । चाहे वह अजमल कसाब हों या आदिल अहमद डार इनके दिल में बचपन से नफरत भरी गई थी । नफरत से भरे इन फिदाईनों को मानवता का विनाश करने की ट्रेनिंग देने वाले इसे बहुत बड़े गौरव का काम समझते हैं ।

ख़ैर इस विचारधारा से मानवता का युद्ध सदियों से जारी है और अभी सदियों चलना है । और हमें इसी माहौल में रहना है ।

२६/११ के शहीदों की स्मृति में ।

साभार :राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.