2 महिला डॉक्टरों समेत नर्सों ने मानपुर खंड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के लगाए गंभीर आरोप
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी तथा जांच अधिकारी डॉ अल्पना लोनिया ने शुरू की जांच
Positive India:Ambagarh Chowki:
मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी के संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ लामबंद होते हुए अस्पताल में पदस्थ दो महिला डॉक्टर समेत दो स्टाफ नर्सो ने राजनांदगांव कलेक्टर , व सीएमएचओ को लिखित में यौन उत्पीड़न की शिकायत प्रेषित किया है कि बीएमओ के द्वारा मानसिक प्रताड़ना ,पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें गलत तरीके से छूते हैं ।इस गंभीर प्रकरण में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद प्रकरण की जांच करने सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी, जांच अधिकारी डॉ अल्पना लोनिया आज मानपुर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद कौशिक के खिलाफ अस्पताल में ही पदस्थ दो महिला डॉक्टर दो अन्य स्टाफ नर्सों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के साथ कलेक्टर राजनांदगाव एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी पीड़ा दर्ज कराई है। लिखित शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश में जिला स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी प्रकरण की जांच अधिकारी डॉक्टर अल्पना लोनिया विभागीय जांच के लिए आज मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिसके बाद मानपुर स्वास्थ्य विभाग के अफसर कि गंदगी सामने आई है।
विशेष:
1-आधीरात फोन कर करते है अश्लील बातें:-मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दो महिला डॉक्टर तथा 2 नर्सों ने जिला प्रशासन को लिखित शिकायत व बयान दर्ज कराया है कि खंड चिकित्सा अधिकारी गोविंद प्रसाद कौशिक रात को किसी भी समय फोन कर महिला कर्मचारियों से अश्लील बातें करते हुए यौन हरासमेंट करते हैं।
2-बैडटच करना बन गई है आदत:-संबंधित महिला कर्मचारियों का आरोप है कि उनके खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए ड्यूटी के दौरान शरीर के कोई भी अंग मे हाथ फेरने का आदत बन गया है।
3-इन्ही आदतों के चलते हटाए गए थे पद से:-बीएमओ गोविंद प्रसाद कौशिक के अभद्र आदतों के चलते इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का अमला उनके खिलाफ लामबंद है बताया गया कि बीते 2 वर्ष पूर्व इन्हीं आदतों के चलते उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटाया गया था परंतु उनके रसूख के चलते उन्हें फिर उक्त पद पर काबिज करा दिया गया ।
“शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच अधिकारी डॉक्टर अल्पना लोनिया के द्वारा प्रकरण की जांच कराई जा रही है जिसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।”-मिथिलेश चौधरी सीएमएचओ राजनांदगांव
5-होनी चाहिए एफ आई आर:-
मानपुर के नगर वासियों ने एक स्वर में कहा कि डॉक्टर के आदतों को लेकर लगातार कई शिकायतें मिली है महिला स्टाफ उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं इस मामले में तत्काल एफ आई आर होनी चाहिए।
-अंबागढ़ चौकी से एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-