www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

18 से 21 जुलाई, 2020 के दौरान भारत के उत्तरी और पूर्वोत्तर भागों में तेज बारिश का अनुमान

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया दिल्ली 18 जुलाई 2020

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र/ क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली के अनुसार :मानसून अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बना हुआ है और यह कल यानि 18 जुलाई से हिमालय की तलहटी की ओर से धीरे-धीरे उत्तर की तरफ स्थानांतरित होने की संभावना है।
इसके अलावा 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी के निचले क्षोभ मंडल स्तरों से नम दक्षिण पश्चिमी/दक्षिणी हवाएं पूर्वोत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के तटीय इलाकों की ओर रुख कर सकती हैं।
उपरोक्त मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण, क्रमशः 18 और 19 जुलाई से देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के साथ:
18 से 20 जुलाई, 2020 के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में और 18 से 21 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना है ।
19- 21 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम एवं असम तथा मेघालय में और 19-20 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश संभावना है।
इससे मौजूदा बाढ़ की स्थिति बढ़ सकती है और पूर्वोत्तर राज्यों तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.