www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

15-20 साल पहले भारत से होती थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा : शहबाज शरीफ

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:इस्लामाबाद,
पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर हमला बोला और कहा,हम भारत के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते थे।शरीफ ने नेशनल असेंबली में एक हफ्ते के हंगामे के बाद बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि खराब नीतियों के कारण अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा,अफगानी मुद्रा पाकिस्तानी मुद्रा से अधिक मजबूत है। बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय हमसे ज्यादा है।शरीफ ने कहा कि 15-20 साल पहले पाकिस्तान भारत के साथ स्वस्थ प्रतिस्परधा कर था,क्योंकि वह कपड़ा क्षेत्र में अपने पड़ोसी देश से आगे था।
इमरान खान सरकार ने 11 जून को बजट पेश किया था लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकी क्योंकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता के संबोधन में व्यवधान डाला।

Sabhar: bhasha

Leave A Reply

Your email address will not be published.