

पॉजिटिव इंडिया रायपुर 11 मार्च 2021,
कोरोना की बढ़ते संक्रमण की वजह से आज नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान 15 से 31 मार्च तक कर दिया है। लोगों की लापरवाही की वजह से तेजी से अचानक कोरोला संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसकी वजह से प्रशासन भी परेशान हो चुका है। इस कारण बस मुख्यमंत्री द्वारा आज नागपुर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। अगर यही हाल रहा तो जल्द ही मुंबई में भी लॉकडाउन लगेगा और ऐसी आशंका है, कि आगे जाकर महाराष्ट्र भी पूरा लॉकडाउन हो सकता है। एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है और वही स्थिति जो पिछले साल बनी थी इस साल भी बन रही है। लोगों में इस बात का कोई डर नहीं नजर आ रहा है,अगर वह मांस्क का उपयोग कर भी रहे हैं तो इस डर से कर रहे हैं, कि उनको फाइन देना पड़ेगा।
एक बार फिर भारत तेजी से कोरोनावायरस से ग्रसित होने जा रहे हैं अगर यही स्थिति रही तो फिर से भारत पूरा बंद हो जाऐगा।
लोगों को भ्रम में की वैक्सीन लगने से इम्यून तुरंत स्ट्रांग हो जाएगा ।वह बिल्कुल इस बात से वाकिफ नहीं है कि कोरोनावायरस वैक्सीन के पहले डोज से ही इम्यून आपका ठीक नहीं हो सकता। उसके लिए पूरे डोज लगने जरूरी है, इसलिए आपको कोरोनावायरस को बचा कर रखना ताकि पूरे डोज लगने तक आप सुरक्षित रह सके जब तक पूरे डोज नहीं लगेंगे, तब तक आप सुरक्षित नहीं।