बैंक की छुट्टियां :11 दिन बंद रहेंगे बैंक कल से
बाहर जाने से पहले चेक करें कहां-कहां नहीं होंगे कामकाज?
पॉजिटिव इंडिया: दिल्ली
अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम (Bank Related Work) है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank holiday list in July 2021) रहेंगे. इसमें आने वाले सप्ताह में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ रही है. कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में डिटेल में जान लें…10-11 जुलाई है सप्ताहिक अवकाश
बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है. बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. Source:news18.com