1 अप्रैल के बाद से भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर आज सबसे कम 2.23% है
कोविड से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से दस लाख के करीब पहुंचने वाली है
Positive India: Delhi; 30 july 2020
केंद्र और राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा ‘टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट’ यानी ‘परीक्षण, पता लगाना और उपचार’ की रणनीति के प्रभावी रूप से समन्वित कार्यान्वयन ने वैश्विक परिदृश्य की तुलना में भारत में मृत्यु दर को (सीएफआर) निम्न स्तर पर बनाए रखना सुनिश्चित किया है और यह लगातार घटता जा रहा है।
कोविड-19 बीमारी से मृत्यु दर (केस फैटलिटी रेट) आज 2.23% है और यह 1 अप्रैल, 2020 के बाद सबसे कम है।