www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख नये मामले दर्ज

कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:New Delhi:
भारत में कोविड-19 मामलों के घटने का चलन बरकरार; सक्रिय मामले और घटकर 17,13,413 हुए

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 80,232 की कमी आयी

पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख दैनिक नये मामले दर्ज किए गए, देश में दैनिक नये मामलों के घटने का चलन बरकरार

देश में अब तक कुल 2.64 करोड़ लोग कोविड-19 से उबरे

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,11,499 लोग उबरे

लगातार 21वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

नियमित वृद्धि के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत हुआ

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 7.66 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.21 प्रतिशत हुआ, लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि– अब तक कुल 35.3 करोड़ जांच की गयी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 22.10 करोड़ खुराक दी गयीं; पिछले 24 घंटे में 22 लाख से ज्यादा लोगों को टीके दिए गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.