Positive India: रायपुर। हिन्दी दिवस की 59वीं शाम हो, और साथ में गोपालदास नीरज के गाने सुनने मिल जाए तो कहना ही क्या, इस शाम को सुरीली बनाने व पद्म विभूषण स्वर्गीय गोपालदास नीरज को स्वरांजलि अर्पित करने हेतु आज सायं आनंद समाज वाचनालय सभागार में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर पालिक निगम व लोक सेवक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर श्री प्रमोद दुबे ने माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लित कर की, इस पर उन्होंने हिन्दी को समाज व देश को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम बताया व कवि नीरज के गीतों को समाज के लिए अनमोल धरोहर कहा।
कार्यक्रम के स्वागत संबोधन करते हुए संचालनकर्ता व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री अरविंद मिश्र ने गोपालदास नीरज की जीवनी से जुड़े कुछ रोचक मोड़ उपस्थित श्रोताओं से साझा किए, तत्पश्चात उन्होने कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मौजूद वरिष्ठ कलाकार श्री कल्याण सेन व श्री चितरंजन कर का सम्मान किया व स्टेज पर आकर कार्यक्रम का संचालन करने उन्हे आमंत्रित किया।
शुरुआत में श्री अरविंद मिश्र ने बड़े ही सुरीले अंदाज में “हूँ बहुत नादान“ गीत पेश किया, तत्पश्चात कमला देवी संगीत महाविद्यालय से आयी गीतकार रायपुर की सुश्री चंपा केंवट ने “अब तुम्हारे बिना“ गाने की विशेष प्रस्तुति दी, दोबारा तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गयी जब श्री मिश्र ने “बस यही अपराध मैं करता हूँ, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूँ“ गाना शुरू किया। बाॅलीवुड की सम्मानीय गीतकार कृतिका श्रीवास्तव द्वारा गाए गये “खिलते हैं गुल यहां“ और “रंगीला रे – तेरे रंग में यू रंगा है“ को भी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा व फिर से प्रस्तुत करने आग्रह किया।
की-बोर्ड वादक श्री धीरज, आक्टोपैड वादक श्री राजेश नायक, गीटार वादक श्री अरनव सरकार, ढोलक वादक श्री रितेश कुमार व गिटार वादक श्री हर्षित साहू का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम में शिक्षाविद चितरंजन कर ,स्मार्ट सिटी के जी.एम तकनीकी श्री ओ.पी ओझा, प्रमोद भास्कर भी उपस्थित थे।
आर.एस.सी.एल./पी.आर./233/14.09.2018