


शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, बोरियाकला, रायपुर में दिनांक 4/1/ 2019 से वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-2018 का प्रारंभ हुआ इस आयोजन में स्कूल के संचालक श्री मुकेश गुप्ता एवं श्री नितिन गुप्ता तथा प्राचार्य श्री अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। स्कूल के खेल महोत्सव में समस्त विद्यार्थी शामिल होकर खेलों के प्रति अपनी रुचि दिखाई।
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-2018 में शतरंज, कैरम, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, सिंपल रेस, फ्रॉग रेस, बॉल गेम, बलून गेम जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सभी गेम्स के पहले राउंड में सेमीफाइनल राउंड प्रथम व द्वितीय के बाद अगला फाइन राउंड रखा गया जिसके बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गए। इस आयोजन में पी.पी.1 के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने इन खेलों का आनंद उठाया ।
विजेताओं के नाम-
चंद्राकर, निखिल, विशेष, निखिल, राहुल, साहिल, रोहन, नवनीत, धनुष, हर्षिता, रिचा, मानसी, संध्या, पुष्पेंद्र, भूमिका, ईशान, मन, दिव्या, रूद्राक्ष, अविनाश, आयुष, शुभम, हर्ष, पीयूष, सुमन, महिमा, रिद्धी, संध्या, आदर्श, आहर्त, नूपुर विभिन्न खेलों में विजेता रहे। वार्षिक खेल महोत्सव के खेलों के बाद प्राचार्य श्री अनिरुद्ध तिवारी द्वारा समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और आगे के खेलों के लिए आशीर्वाद दिया वार्षिक खेल महोत्सव “उमंग- 2018” कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक – शिक्षिका सुजाता मैम, प्रियंका मैम , अश्विनी मैम, ट्विंकल मैम, इशरत मैन , तारिणी मैम, तुलसी मैन, प्रशांत सर सभी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।