www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा “मेरी जिन्दगी, पानी की दो बूंदो से” पर परिचर्चा का सफल आयोजन

Ad 1
Smart City G.M Ashish Mishra addressing the gathering.
Gatiman Ad Inside News Ad

रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा “मेरी जिन्दगी, पानी की दो बूंदो से” पर परिचर्चा का सफल आयोज

Naryana Health Ad

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दुर्गा कॉलेज के संयुक्त तत्वधान मे “सेव वॉटर” के तहत “मेरी जिन्दगी, पानी की दो बूंदो से” पर रायपुर के आनन्द मार्ग वाचनालय मे परिचर्चा का आयोजन किया। इस प्रोग्राम मे मुख्य अतिथी कमल अग्रवाल ने पानी कैसे बचाये पर विस्तृत जानकारी साझा की। इतना ही नही उन्होने यह भी बताया की कैसे कपड़े धोने वाले साबुन पानी को प्रदुषित करते है। उन्होने एक ऐसी वॉशिंग मशीन बनाई है जो कपडों को बिना साबुन के धुलाई करती है। आर ओ की जगह आम आदमी फ़िल्टर के जरिये बिना पानी बर्बाद किये स्वच्छ पानी पिया जा सकता है वो भी मात्र 300 रुपये मे। डॉक्टर डी पी कुटटी ने पानी बचाने के साइंटिफिक नजरिये पर प्रकाश डाला। उनका कहना था चूंकि गन्दगी हम खुद करते है तो सफाई की भी हमारी ही जिम्मेदारी है।। इस प्रोग्राम मे सुनीता चन्द्सोरिया, ग्रीन आर्मी से अमिताभ दुबे, शिल्पा नाहर ने अपनी बातें रखी।
रायपुर स्मार्ट सिटी के जी एम अशीष मिश्रा ने बतलाया कि किस तरह इस तरह के प्रोग्रामों के जरिये “सेव वॉटर तथा स्वछता ” के प्रति लोगो मे जागरुकता फैलाई जा रही है। उन्होने इस प्रोग्राम के लिये स्मार्ट सिटी के एम डी रजत बंसल जी को धन्यवाद दिया जो विदेश प्रवास के दौरान भी बड़ी तत्परता से इस प्रोग्राम की न सिर्फ फ़ीड बैक ले रहे थे, अपितु रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिये, पानी बचाने के लिये तथा रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये छात्रों तथा रायपुर वासियो को जागरुक करने के लिये उन्हे सन्कल्पित भी करवा रहे थे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.