www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर स्मार्ट सिटी को एक साथ 6 नेशनल स्काॅच अवार्ड

Ad 1
IAS Rajat Bansal- Managing Director-Raipur Smart City Ltd
Gatiman Ad Inside News Ad

रायपुर। नागरिक सुझाव के अनुरूप कार्यक्रमों व योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संलग्न सभी 6 कार्ययोजनाओं के नामिनेशन को एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर छः अलग-अलग कैटेगरी में ”स्काॅच अवार्ड“ के लिए चयनित किया गया है। इस अवार्ड के सघन मूल्यांकन के हर चरण को सफलतापूर्वक पार करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। नई दिल्ली के संविधान क्लब में जून माह में आयोजित 52 वें स्काॅच समिट में यह अवार्ड रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को प्रदान किया जायेगा।
प्रबंध संचालक श्री रजत बंसल ने इस उपलब्धि के संबंध में बताया कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में कुल 6 नामिनेशन संलग्न किए गए थे। ये नामिनेशन रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट-हेरिटेज वाॅक, बापू की कुटिया, आनंद समाज वाचनालय, कचरा महोत्सव, स्मार्ट सखी कैपेन और मोर रायपुर क्लब पर आधारित थे। स्मार्ट सिटी के सी.ओ.ओ. गौरव मिश्रा के साथ अधिकारियों ने “इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ पब्लिक पाॅलिसी” में गत 15 मई को सभी नामिनेशन पर राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रेजेंटेशन भी दिया था। स्काॅच ”आर्डर आॅफ मेरिट” की रेटिंग व मूल्यांकन तीन प्रमुख पेरामीटर अर्ली बर्ड, जूरी के मूल्यांकन व पापुलर वोट के आधार पर किए गए हैं, और इसमें रायपुर स्मार्ट सिटी अन्य शहरों की परियोजनाओं को पीछे छोड़ अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जून माह में यह सभी अवार्ड रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिये जाएंगे।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.