www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर में Isha Foundation द्वारा “इनर इंजीनियरिंग” कार्यक्रम 4 अप्रैल 2018 से। 

Ad 1

 

Gatiman Ad Inside News Ad

Naryana Health Ad

ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से आए अनुभवी शिक्षक 4 अप्रैल से रायपुर में 7 दिन का इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम करने वाले हैं। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के स्वास्थ्य और कुशलता के लिए बहुत लाभदायक साबित हुआ है। इनके आग्रह पर ही अगले इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इनर इंजीनियरिंग अपने शरीर मन भावनाओं ऊर्जा में संतुलन लाने का एक कारगर तरीका है ।जिस के उपयोग से हम एक इंसान के रूप में अपनी अपनी क्षमताओं तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सिखाई जाने वाली शासँभी महामुद्रा एक शक्तिशाली योगिक प्रक्रिया है ।जिसके अभ्यास से बेहतर याददाश्त, एकाग्रता एवं स्वास्थ्य जैसे लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं । ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के शब्दों में आप जीवन से अछूते होकर जी सकते हैं ,आप जीवन के साथ जैसे चाहे वैसे खेल सकते हैं ,फिर भी जीवन आपके ऊपर एक खरोच तक नहीं छोड़ सकता ।हम सभी के जीवन में यही चमत्कार लाने की चेष्टा कर रहे हैं। यही इनर इंजीनियरिंग का चमत्कार है। पहले दिन 4 अप्रैल को एक निशुल्क परिचय वार्ता है, जिसमें सभी आमंत्रित है ।
समय सुबह शाम 6:00 से 7:00 बजे तक है।
स्थान :गुरु तेग बहादुर हॉल राजभवन के सामने गौरव पथ रायपुर
रजिस्ट्रेशन या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- 8103455678, 7974843027
Raipur@shayoga.org

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.