

Positive India:यंग आर्मस फाऊंडेसन ने महिलायो के लिए एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इसे नाम दिया वाई आर्म फैमिली डायरी। आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी मे छोटी छोटी परंतु मह्तवपूर्ण चीजो का रेकोर्ड रखना कठिन होता जा रहा है। इन्ही सब चीजो को व्यवस्थित कर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए लोगो को जागरुक किया गया ताकि समय पर हमे परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस प्रशिक्षण के फेसिलिटेटर सी. ए. अरविंद अग्रवाल थे। इस प्रशिक्षण में उन्होने बताया कि घर की महिलाओं को एक डायरी बनाना चाहिए। उन्होने कई सारे कागजात के बारें में भी बताया जो महिलाओं के लिए जानना आवश्यक है। इस प्रशिक्षण में इससे संबंधित एक विशेष डायरी सारे प्रतिभागियों को दिया गया, जिसमें घर, ऑफिस, जरूरी फोन नं ., इन्सोरेन्स इत्यादि से जुड़े कागजात संबन्धित जानकारी लिखकर रखने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के बाद यंग आर्मस फाऊंडेसन की पहली सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया और इसी के साथ ही एक नये अध्याय यंग आर्मस रायपुर की विधिवत शुरुआत की गई। सभी मेम्बर्स को शपथ दिलाई गई। रायपुर यंग आर्मस नए 2019 मे 5000 लोगो को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।
इस प्रोग्राम मे नेशनल टीम से आलोक अग्रवाल, लक्ष्य चौरे, लक्ष्य पारख, शिल्पा नाहर, मनीष जैन, प्रणय बुरड़, निलेश शाह पुरषोत्तम मिश्रा उपस्थित थे। स्टेट हैड निशांत अग्रवाल के मार्ग दर्शन मे यंग आर्मस रायपुर की लीडरशिप टीम से अंकित चौधरी, हरदीप कौर तथा हेमंत यादव उपस्थित थे।इस प्रोग्राम का संचालन निलेश शाह ने किया। पुरुषोत्तम मिश्रा ने यंग आर्मस फाऊंडेशन के मिसन तथा विसन के बारे मे जानकारी प्रदान की।
इसी प्रोग्राम मे यंग आर्म फैमिली डायरी को विमोचन नेशनल टीम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के अन्त मे सभी प्रतिभागियो को इस डायरी को दिया गया ताकि वे अपनी हर जानकारी को सहेज सके।