Positive India: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्राओं को सम्मानित करने के साथ मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में जो भी समस्याएं हैं उसे नगर निगम, सार्वजनिक उपक्रम तथा शासन के सहयोग से दूर किया जायेगा। महाविद्यालय शिक्षा का केंद्र होता है। यहां से पढ़ लिखकर बाहर निकलने के पश्चात एक नये कैरियर की शुरूआत होती है। इसलिए यहां अध्ययन करने वाली छात्राओं को चाहिए कि वे अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में केंद्रित करें और बहुत अच्छे नंबरों से परीक्षा पास कर अपना मुकाम हासिल करें और कोरबा जिले का नाम रौशन करें। मेहनत एवं परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।
शासकीय मिनीमाता कन्या कालेज में वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि कन्या महाविद्यालय निरंतर 23 वर्षों से संचालित हो रहा है। यह जिले का पहला कन्या महाविद्यालय है। यहां एक बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित हो सके इसके लिए छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने महाविद्यालय में रात्रि में रोशनी के लिए लाईट लगाने, छात्राओं की बैठने की व्यवस्था, सीपेज वाले छतों का मरम्मत आदि कार्य कराने के लिए सहयोग की बात कही। महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रभारी श्रीमती अलमास नईम ने वार्षिक प्रतिवेदन तथा प्राचार्य श्रीमती तारा शर्मा ने स्वागत भाषण से महाविद्यालय की गतिविधियों एवं समस्याओं को बताया। समारोह में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने महाविद्यालय में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा निबंध लेखन, रंगोली, वाद-विवाद वेषभूषा सज्जा, मेहंदी आदि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में निगम के पूर्व सभापति संतोष राठौर, राजकिशोर प्रसाद, श्याम सुंदर सोनी, विशेषर अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राध्यपक, प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।