

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के आव्हान पर रायपुर के वरिष्ठ सांसद रमेश बैस जी के नेतृत्व में 11 बजे से संध्या 4 बजे तक रायपुर के शहर एवं ग्रामीण जिला के कार्यकताओं ने कांग्रेस द्वारा संसद नही चलने देने के विरोध में मोतीबाग के सामने अनशन किया।
भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए रमेश बैस जी ने कहा कि लोकसभा का पिछला सत्र कांग्रेसियों एवं विपक्षी दल के हंगामा के कारण एक भी दिन नही चल पाया जनता ने सांसदो को अपना प्रतिनिधि बनाकर अपनी बात सदन तक पहुंचाने के लिये भेजा है। हंगामा कर संसदीय लोकतंत्र को आघात पहुंचाने के लिये जनता ने सांसदो को नही भेजा है। संसद नही चलने से देश का करोड़ो रूपया बर्बाद होता है उन्होने कहा कि चूंकि संसद में पूरे सत्र में कोई काम नही हुआ इसलिए हम सभी भाजपा के सांसद संसद से मिलने वाला कोई भत्ता एवं वेतन नही लेंगे। कांग्रेस पार्टी संसद की कार्यवाही को बाधित करके देश की जनता के विकास कार्य को रोकना चाहती है। मंच से कार्यकर्ताओं को आरंग के विधायक नवीन मार्कण्डेय, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, अशोक बजाज, ओमप्रकाश पुजारी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी, मोतीलाल साहू, सूर्यकांत राठौर, राजेश पाण्डेय, शैलेन्द्री परगनिहा, गुलाब टिकरिहा, चन्नी वर्मा, लक्ष्मी वर्मा ने भी संबोधित किया।
अनशन में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।