www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बापू की कुटिया, नेकी की गाड़ी और पुस्तक दान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

laxmi narayan hospital 2025 ad

 

Positive India: रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती स्मृति समारोह कार्यांजलि के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, गांधी भवन- केयूर भूषण स्मृति परिसर का लोकार्पण करेंगे। समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर कोे प्रातः 10:30 बजे आनंद समाज वाचनालय के पास नवनिर्मित परिसर में होगा। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा “कार्यांजलि“ से संबंधित पुस्तक का विमोचन होगा। इसके साथ ही रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रु. 2.32 करोड़ की लागत से 16 स्थानों पर नवनिर्मित बापू की कुटिया का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इस कार्यक्रम में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जरुरतमंद नागरिकों को उपयोगी सामाग्री सुलभ करने “नेकी की गाड़ी“ का शुभारंभ होगा। रायपुर नगर पालिक निगम के 8 उत्कृष्ट सफाई कर्मियों का सम्मान भी होगा। कार्यक्रम में कार्यांजलि के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्य योजना का विमोचन होगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित “स्वच्छता का कामयाब सफर“ की पुस्तिका भी विमोचित होगी। गांधी जी के विचारों एवं आदशों से संबंधित गांधी स्मृति सम्मान भी किया जाएगा। समारोह में सांसद श्री रमेश बैस, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, महापौर श्री प्रमोद दुबे, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा भी शामिल होंगे।
गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह रायपुर स्मार्ट लिमिटेड द्वारा 157 करोड़ रु. की लागत से रायपुर में शुरु की जा रही इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम “दक्ष“ का शुभारंभ 9 से करेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों को यातायात की जानकारी सुलभ कराने स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा निर्मित टैफिक पार्क का लोकार्पण भी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.