www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी हर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनेंगे

Ad 1
Credit:Indianbureucracy
Positive India:Raipur:पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रत्येक शुक्रवार को व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में दिनांक 28 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) को आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक कुल 21 आवेदकों द्वारा अपने स्थानांतरण के संबंध में पुलिस मुख्याालय, अटल नगर, रायपुर में पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर व्यक्तिगत निवेदन किया गया था। पुलिस परिवार की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05 जनवरी 2019 को स्थापना बोर्ड की बैठक कराकर पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी द्वारा 14 प्रकरणों को उचित पाये जाने पर स्थानांतरण किया गया।
स्थानांतरित किये गये कर्मचारियों में सहायक उप निरीक्षक उदल सिंह साहू जिला सुकमा से रायपुर, विरेन्द्र सिंह बीजापुर से दुर्ग, भीखम साहू बीजापुर से कांकेर, ओंकार प्रसाद साहू बीजापुर से रायपुर, महिला आरक्षक अन्नपूर्णा गोस्वामी धमतरी से दुर्ग, सीमा भारती बलौदा बाजार से जांजगीर-चांपा, मिनेश्वरी राजनांदगांव से कांकेर, सुनीता भारद्धाज बलौदा बाजार से दुर्ग, मनीषा चन्द्राकर दुर्ग से रायपुर, उत्तरी भारती बस्तर से बिलासपुर, आरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा कबीरधाम से दुर्ग, जितेश यादव रायपुर से दुर्ग, आकाश मण्डावी बलौदा बाजार से रायपुर, और राधेलाल कोमरा बीजापुर से कांकेर सम्मिलित हैैं।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.