www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पाकिस्तानी बैट(BAT)ने भारतीय पोर्टर का सिर काटा

Indian Army Chief General Narvane will give befitting reply on appropriate time.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: पाकिस्तान आर्मी के हत्यारी बैट ने भारत के दो पोर्टर की हत्या कर दी है। इनमें से एक मोहम्मद असलम का सिर काट कर BAT पाकिस्तान ले गई ।

बैट के मोर्रटार हमले में 2 पोर्टर मारे गए तथा 3 घायल हो गए। यह पोर्टल सिविलियन होते हैं जो एलओसी पर इंडियन आर्मी को रसद सप्लाई का काम करते हैं। इसी रसद सप्लाई के दौरान BAT की गोलाबारी में Porter मोहम्मद असलम की हत्या कर दी गई। हत्या ही नहीं की बल्कि मोहम्मद असलम का सिर काट कर बैट अपने साथ पाकिस्तान ले गए। अंतरराष्ट्रीय सैनिक कानून के मुताबिक यह कार्य जघन्य अपराधों की श्रेणी में आता है।

बैट द्वारा मारे गए 28 वर्षीय मोहम्मद असलम और 23 वर्षीय अल्ताफ हुसैन गुलपुर सेक्टर के कसालियन गांव के रहने वाले थे। बैट की इस गोलाबारी में 3 पोर्टल घायल हुए हैं जिनके नाम है मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शौकत और नवाज अहमद है।

भारतीय सेना के चीफ जनरल नरवाणे ने वार्निंग दी है कि सही समय पर, सही जगह, पाकिस्तान को सही जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी फौज को बैट की इस गुस्ताखी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा; यह एक हिंदुस्तानी जनरल का वादा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.