

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मधेपुरा के रेल इंजन कारखाने में बने 12000 हॉर्स पावर HP के रेल इंजन जो कि विद्युत द्वारा चलित है को हरी झंडी दिखाई। नरेंद्र मोदी जी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने जो स्वच्छग्राही बैठे हैं, वह पूजनीय बापू जी के अंश है उन अंश को मैं नमन करता हूं और सदैव करता रहूंगा इतिहास खुद को दोहराता है। यह सभी बिहार आकर देख सकते हो। चंपारण की पवित्र भूमि पर सौ वर्ष पहले दुनिया ने जनांदोलन की ही ऐसी तस्वीरें देखी थी।बिहार हमेशा कड़ी चुनोतियों में देश के साथ था और रहता है ।अब भारत का नाम शक्तिशाली इंजनों के निर्माण से भी जुड़ गया ।