पॉजिटिव इंडिया,नारायणपुर,

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नारायणपुर अंतर्गत जुनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (मलेरिया), लेबोरेटरी टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स, कूक आदि जिला स्तरीय पदों के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु बीते दिनों आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिला चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर कार्यालय मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है एवं जिले की वेबसाईट  www.narayanpur.gov.in(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन) पर देखी जा सकती है। उक्त सूची के संदर्भ में किसी अभ्यर्थी को कोई दावा-आपत्ति हो तो, वे 10 सितम्बर 2018 तक अपना दाावा अपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रोग्राम एसोसियेट, प्रोग्राम ऐसासियेट, फार्मासिस्ट आदि राज्य स्तरीय पदों के अभ्यर्थियों के लिए दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2018 निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।