

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुये आईईडी ब्लास्ट के जरिये सड़क सुरक्षा मे लगे छत्तीसगढ़ के 6 जवानों की हत्या कर दी। इस वारदात को दंतेवाड़ा मे अंजाम दिया गया। इसमे 5 जवानों घटना स्थल पर ही शहीद हो गये जबकि एक इलाज के दौरान शहीद हो गया। मुख्यमन्त्री डॉक्टर रमन सिंह ने नक्सलियों के इस कायराना हरकत की कड़े शब्दो मे निन्दा की है।
एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार विकास के लिये बस्तर क्षेत्र मे सड़क तथा पुलो का निर्माण कर रही है, तो दूसरी तरफ विकास के दुश्मन नक्सली उन सुरक्षा बलों की हत्या कर रहे है जो इन विकास कर्यो की सुरक्षा कर रहे है। अभी तक नक्सली उन 24 जवानों की हत्या कर चुके है जो निर्माण कार्यो को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।