रायपुर।पीलिया उन्मूलन महा अभियान के तहत, रायपुर स्मार्ट सिटी ने श्री जग्गन्नाथ हॉस्पिटल के साथ मिलकर टिकरापारा के यादव पारा मोहल्ले मे पीलिया चेकअप केम्प का आयोजन किया गया। पीलिया चेक अप के साथ ही आये हुये सभी मरीजो का फ़्री शुगर की जांच की गयी।
इस केम्प की खासियत यह भी रही कि स्मार्ट सिटी का शुभंकर रायकू उपस्थित था, जिसने अपने हाव भाव से पीलिया उन्मूलन महाअभियान का सन्देश दिया।
इस केम्प मे स्थानीय वार्ड़ पार्षद मनोज वर्मा न सिर्फ उपस्थित रहे अपितु मितानिन तथा मास्टर ट्रेनर को प्रेरित करते रहे ताकि अधिक से अधिक पीलिया से बचाव के लिये अपना चेक अप करवा सके। श्री जगन्नाथ अस्पताल के 4 डॉक्टर जिनका नेतृत्व डॉक्टर प्रज्वल सोनी कर रहे थे, ने भी अपनी मह्त्वपूर्ण सेवाये दी। इस फ़्री केम्प का लाभ बहुत से बच्चो, महिलाओ, तथा बुजुर्गो ने उठाया। अगला केम्प कुशाल पुर की स्लम बस्ती मे लगाया जायेगा ताकि पीलिया उन्मूलन महा अभियान का फायदा उन लोगो तक पहुचाया जा सके जिन्हे इसकी जरुरत है। इस केम्प मे पाजीटिव इंडिया के पुरषोत्तम मिश्रा, स्मार्ट सिटी व नगर निगमके अधिकारी उपस्थित थे।