


– आयोजित कार्यक्रम ” नेशनल एशोशियन फ़ॉर द ब्लाइंड रायपुर ब्रांच में हुआ था जिसमे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड सवांददाता श्री मति सोनल राजेश शर्मा व श्रीमति शिल्पा नाहर (मोटिवेशनल स्पीकर) की उपस्थिति मे निर्धारित मापदंडो को पूर्ण किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज जैन युवा मोर्चा संस्था का नाम भी गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड शमिल होने की औपचारिक घोषणा व प्रमाण पत्र दिया व पूरी संस्था को बधाई दी
– इस अनोखे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश चन्द्रकान्त जैन (अध्यक्ष) राजेन्द्र पारख(महामन्त्री) ,मयूर बैद (कोशाध्यक्ष), कार्यक्रम सयोंजक – नीलेश साँखला, नरेश जैन ,अशोक साँखला,तुषार चोपडा, जितेंद्र सेठिया, विनोद साँखला ,राजीव जैन,जितेंद लोढा , महावीर कोचर , राकेश बाफना, विनय भंसाली, जिनेश गोलछा,जय साँखला, अनिल जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने की ।