

Positive India:राज्य शासन द्वारा सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) के संयोजन में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के संबंध में अनुशंसा करने के लिए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की समिति का गठन किया गया है।
मन्त्रालय (महानदी) भवन से वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) के संयोजन में गठित किए गए इस समिति में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का शामिल किया गया है। यह समिति राज्य में पूर्ण शराब बंदी के लिए अनुशंसा करेगी। इस समिति में साहू समाज, कुर्मी समाज, सर्व कुर्मी समाज, ब्राम्हण समाज, यादव समाज, ब्राम्हण समाज,सतनामी समाज, आदिवासी समाज,सर्व आदिवासी समाज,मरार समाज ,कलार समाज, सिक्ख समाज, सिंधी समाज,गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, छत्तीसगढ़िया अग्रवाल समाज,उत्कल समाज, पनका समाज,राजपूत (ठाकुर) समाज,क्रिश्चियन समाज, मुस्लिम समाज ,केवट समाज और अन्य समाज के अध्यक्षों को शामिल किया गया है।