

फोर्स को भटकाकर कर रहे नये कारिडोर का विस्तार
बस्तर के नक्सलियों ने नई गुरिल्ला रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। छोटे छोटे हमले कर के नक्सली पुलिस फोर्स का ध्यान भटका रहे है। चूंकि पुलिस बल का ध्यान बट रहा है, नक्सलियों के पास अनपे नये कारिडोर को विकसित करने का समय मिल जा रहा है। इसी रणनीति के तहत नक्सली धमतरी में नगरी-सिहावा कारिडोर विकसित कर रहे है। इस रणनीति के तहत अब नक्सली दूरस्थ नहीं बल्कि अपनी धमक की आमद राजधानी रायपुर के नजदीकी शहरों में भी देना चाह रहे हैं।
नक्सलियों पर फोर्स का दबाव तो बढ़ा है और यही कारण है कि अब वे नए इलाकों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक की छोटी मुठभेड़ों में नक्सलियों की बजाय उनका सामान ही हाथ आया है। पुष्ट खुफिया जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश के हार्डकोर नक्सली बस्तर एरिया में सक्रिय है तथा जल्द ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
——–