

Positive India: रायपुर। गुरूकुल गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता.जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।अपने प्राध्यापकों के साथ शामिल इन छात्राओं ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और सभी को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। स्वीप कोर टीम से चुन्नीलाल शर्मा ने सभी को लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान की जरूरत पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्वीप कोर टीम से आशीष मिश्रा ने सभी से मोर रायपुर वोट रायपुर की आन लाइन चैन से जुड़ने और सोशल मीडिया कैंपेन में सक्रियता से भाग लेने की अपील की।कार्यक्रम में प्रशिक्षक पुरूषोत्तम मिश्रा सहित महाविद्यालय की शिक्षिका रात्रि.लहरे,दीपशिखा शर्मा ,अमिता तेलंग ,सिमरन वर्मा ,वंदना अग्रवाल टीनू दुबे ,सीमा चंद्राकर सहित छात्राएं शामिल हुए।