Positive India:रायपुर। कमिश्नर रजत बंसल ने जोन क्रमांक 2 में दिल्ली एमएसडब्ल्यू साल्यूूशन द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं सफाई कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर बंसल ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 कर्मचारियों को कार्य से हटाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने निगम के जोन अधिकारियों से भी कहा है कि हर घर व दुकान से कचरे का कलेक्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा है कि सड़क पर कचरा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। दिल्ली एमएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि पिछले 2 माह में कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 कामगारों को कार्य से हटाया गया है ।बैठक में जोन कमिश्नर संतोष पांडेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी लावण्या, सहायक अभियंता योगेश कुडू, एमएसडब्ल्यू साल्यूशंस के रायपुर प्रभारी योगेश कुमार उपस्थित थे।