पाजीटिव इंडिया: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में फर्जी सीडी कांड गरमाया हुआ है ।27 अक्टूबर 2017 को सुबह 6:00 बजे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक सीडी जारी की थी और उस सीडी में था छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री राजेश मूणत का किसी औरत के साथ हाले बयाँ । इस सीडी के मार्केट में आते ही राजनीतिक भूचाल आ गया । जहां भाजपा ने इसे गंदी राजनीति से प्रेरित बताया वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे एक हथियार बनाकर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ माहौल खड़ा करने की कोशिश की , पर उसमें कामयाब नहीं हो पाए । इसका कारण यह था कि बीजेपी के ही एक नेता कैलाश मुरारका का नाम इस सीडी कांड मे पाया गया।
कांग्रेस के डिमांड पर ही 17 नवंबर 2017 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में तह तक जाने के लिए तथा दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए इसकी जांच सीबीआई से करवाने के लिए दिल्ली अपनी सिफारिश भेज दी क्योंकि मामला पेचीदा तथा राजनीतिक रूप से बहुत सेंसिटिव था। भारत सरकार ने तुरंत इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी। जब सीबीआई ने इसकी परत दर परत खोलनी शुरू की तो पता चला कि पूरी की पूरी सीडी फर्जी थी, टेंपर्ड थी। मंत्री राजेश मूणत को बदनाम करने के लिए किसी और के चेहरे पर उनके चेहरे को सेट किया गया । जाहिर सी बात है सिर्फ मंत्री को बदनाम नहीं करना था बल्कि पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने की एक गहरी साजिश थी। जिसका समय होते ही पर्दाफाश हो गया। इस सीडी काण्ड मे पत्रकार विनोद वर्मा फंस गए जिनके यहां से रायपुर की पुलिस टीम ने 500 सीडी के साथ कैश बरामद किया था।
सीबीआई की चार्जशीट मे एक गवाह रिन्कू खनुजा ने आत्महत्या कर ली। इस मामले पर की बवाल मचा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर रिकी खनूजा को मरवा दिया ताकि इस मामले को दबाया जा सके तथा सच कभी सामने ना पाए।
अभी अभी सीबीआई ने भूपेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया । यहीं से यह केस सेंसिटिव हो गया। कांग्रेस हाईकमान को जैसे ही खबर मिली कि भूपेश भूपेश बघेल गिरफ्तार हो गए हैं तुरंत वहां से फरमान आया कि जमानत नहीं लेनी है। कारण अगर जमानत नहीं ली तो छत्तीसगढ़ की राजनीतिक माहौल को इस कदर तक गरमाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस भाजपा को पटकनी दे सकती है। इसी के मद्देनजर कॉन्ग्रेस ने आज से जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया एक बात तो साफ है कि यह सीडी शत-प्रतिशत फर्जी है इसे टेंपर करके बनवाया गया ताकि राजेश मूणत को बदनाम किया जा सके और सूबे की डॉ रमन सिंह की भाजपा सरकार को बदनाम कर सके। भाजपा के आरोपित नेता कैलाश मुरारका जो इस समय फरार चल रहे हैं, देर सवेर सीबीआई गिरफ्तार कर ही लेगी और फिर दूध का दूध पानी का पानी हो ही जाएगा। सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस और बीजेपी छत्तीसगढ़ में सीडी सीडी का खेल खेल रहे हैं? अगर यह खेल है तो राजनीतिक पैंतरेबाजी में इससे सबसे घटिया खेल कहा जा सकता है। और छत्तीसगढ़ की जनता इस खेल को खेलने वाले की मंशा बहुत अच्छे से समझ रही है बूझ रही है तथा आने वाले आगामी 2 महीने बाद चुनाव होने वाले हैं, जनता इसका प्रतिसाद अवश्य देंगी
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.